चोरों के हौंसले बुलन्द, लगातार तीसरे दिन भी चोरों ने दिखाया अपना कमाल

चोर चुस्त और पुलिस सुस्त की यह जगजाहिर कहावत एक बार फिर सुजानगढ़ में चरितार्थ हो रही है। लगातार तीसरे दिन कस्बे में चोरी होने का सिलसिला जारी रहा। चोरों की चुस्ती व पुलिस की सुस्ती का खामियाजा आम व गरीब आदमी को उठाना पड़ रहा है। पुलिस अभी तक पिछले साल हुई दो दर्जन से अधिक चोरियों में से एक का भी खुलासा नहीं कर पाई कि इस वर्ष एक बार फिर चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कस्बे में पुलिस की विफलता की चर्चायें जोरों पर है। चोरों और अपराधियों से पुलिस का भय समाप्त प्राय: हो गया है और आम जन का विश्वास पुलिस से उठने लग गया है।

मंगलवार रात्री को कस्बे के धिंगाणियां बास में जाफर खां अरजीनिवेश के मकान में अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभुषणों पर हाथ साफ कर लिया। सायरा बानो पत्नि उस्मान गनी लीलगर ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर में आलमारी में रखे एक डिब्बे में से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का पैण्डल, तीन जोड़ी सोने का बाला, चार नाक का कांटा, एक नाक की बाली, तीन जोड़ी पायजेब, एक लॉकेट चांदी का, दो अंगुठी चांदी की, एक जोड़ी बाला चांदी का, दो सौ रूपये नगदी चुराकर ले गये। पुलिस थाने में देर शाम मामला दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here