स्थानीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को राजकीय सुजानमल बगडिय़ा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण काऊण्टर पर दवाईयों की कमी पर नाराजगी व्यक्त करने पर मा. भंवरलाल मेघवाल को काऊण्टर प्रभारी मनीष ने बताया कि मार्च के कारण दवाईयों की सप्लाई नहीं आई है। इस पर विधायक ने जयपुर में मनीषा अरोड़ा से बात कर सुजानगढ़ में तुरन्त दवाईयों की आपूर्ति करने के निर्देश दिये तथा सीएमएचओ डा. अयज चौधरी को सुजानगढ़ में दवाईयों की नियमित आपूर्ति करने की हिदायत दी। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने विधायक को बताया कि रोजमर्रा की करीब 50 दवाईयों में से 22 दवाईयां उपलब्ध नहीं है।
मेघवाल ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम जानी। पीएमओ डा. शेरसिंह राठौड़ ने विधायक को बजट में जेएसवाई वार्ड के लिए 20 लाख रूपये की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। मेघवाल ने पीएमओ को चिकित्सालय की छुट्टी के बाद पट्टी करने के लिए कम्पाऊण्डर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। जननी व शिशु के टीकाकरण के बारे में भी मेघवाल ने जानकारी ली। जिस पर उपस्थित नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि 50-60 टीकाकरण रोज होते हैं। मेघवाल ने पीएमओ को बीपीएल काऊण्टर का स्थान बदलने तथा पार्किंग में रोगी के वाहन के अलावा अन्य वाहनों के खड़े रहने पर आपति जताते हुए इस पर रोक लगाने के निर्देश दिये। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान विधायक मेघवाल के साथ उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, संजय ओझा, बजरंग सैन, शंकर स्वामी, श्रवण सियोता, अजय ढ़ेनवाल, बंटी लाखन आदि साथ थे।