प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता तथा विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के साथ ही अंचल में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। तारानगर विधायक राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में सुजानगढ़ व छापर को आज शुक्रवार को बंद रखने का आह्वान भाजपा के स्थानीय मण्डलों द्वारा किया गया है, वहीं बीदासर गुरूवार को बंद रहा। राठौड़ की गिरफ्तारी के समाचार मिलने के साथ ही पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल के निवास पर कार्यकर्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई।
जिसमें सीबीआई द्वारा षडय़न्त्रपूर्वक वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ को गिरफ्तार किये जाने की तीव्र र्भत्सना की गई व रोष प्रकट किया गया। बैठक में राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को सुजानगढ़ बंद करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओ से एकजुट होने की अपील की। बैठक में जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी, एससी. मोर्चा के प्रभारी गणेश मण्डावरिया, भाजयुमो अध्यक्ष हेमराज माली, पार्षद पवन महेश्वरी, मदनलाल सेन, अंजनीकुमार रांकावत, संतोषकुमार बेडिय़ा, अब्दुल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, नन्दलाल घासोलिया, खुशीराम चांदरा, पार्षद श्याम प्रजापत, प्रदीप टेलर, नोरतन बागड़ा, लीलाधर शर्मा, बंशी गुर्जर, अमरचन्द भाटी, बबलू सोनी, कालू तेजस्वी, कमल जाटोलिया, शाकिर खान बेसवा, सीताराम सामरिया, पवन बेडिय़ा, सांवरमल अग्रवाल, शैलेन्द्र लाटा, सालासर के मनोज भाणेज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार छापर कस्बे में राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर शुक्रवार को छापर बंद का आह्वान किया गया। छापर के अशोक स्तंभ से चौपड़ा बाजार होते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर खटीक के नेतृत्व में रैली के रूप में बस स्टेण्ड पंहूचे, जहां पर नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने छापर बंद की घोषणा की। रैली में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष कपिलदेव देराजश्री, राकेश ढेनवाल, जयराम जांगिड़, हुलासचंद सारड़ा, सुरजाराम सुथार, रामनारायण स्वामी, राधेश्याम पारीक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार बीदासर कस्बे में राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के तुरन्त बाद पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, नगरपालिका अध्यक्ष हुक्मीचन्द गुंसाईवाल, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सोनी के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राठोड़ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की तथा मण्डी बाजार, बस स्टैण्ड, सब्जी मण्डी, बेरी चौक स्थित दुकानों को बंद करवा दिया।
दुकानों को बंद करवाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने बंद का विरोध किया तथा एक बारगी सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। जुलूस में मण्डल महामंत्री भंवरसिंह राठौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जुल्फीकार अली रिणीवाल, युवा मोर्चा के राजकुमार राठी, राजेश बैगानी, संचियालाल बैद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता साथ थे। कार्यकर्ताओं ने करीब आधा घंटे तक कस्बे के पुराना बस स्टैण्ड पर टायर जलाकर चक्का जाम किया तथा राठौड़ के समर्थन में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, नगरपालिका अध्यक्ष हुक्मीचन्द गुंसाईवाल, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सोनी, पार्षद शिवरतन सांखला, मोतीलाल भोभरिया, विमल वर्मा, पीरजी कुरैशी, मेहराज गुलाम रसूल बल्खी, सुजानगढ़ नगरपालिका के पार्षद गणेश मण्डावरिया, प्रभुसिंह आसरासर, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी। जिन्हे बाद में छोड़ दिया गया।