स्थानीय कृषि ऊपज मंडी परिसर में शनिवार रात्रि को एक व्यापारी यहां से 19 बोरी ग्वार चोरी होने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कृषि ऊपज मंडी खुलने के बाद रामदयाल रामेश्वर मंगलूनिया के मुनीम ने दुकान खोलकर स्टॉक मिलाया तो 82 बोरियों में से 19 बोरी ग्वार कम पाया गया। कृषि ऊपज मंडी के उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी को सूचना मिलते ही मंडी परिसर में पहुचकर व्यापारियो से मिले तथा पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी जगदीश बोहरा ने घटना स्थल का जायजा लेकर जांच करने के आदेश दिए। घटना की जांच कर रहे उप निरीक्षक राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि रामदयाल रामेश्वर फर्म के सामने पड़ी ग्वार की बोरियां मे से 19 बोरियां अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इस आशय की रिपोर्ट फर्म के मुनीम गोपाल ने दर्ज करवाई है। कृषि ऊपज मंडी परिसर में चार चौकीदार होने के बावजूद भी कृषि मंडी से समान चोरी होने से व्यापारियों में दशहत व भय बना हुआ है।
वही दुसरी ओर पुलिस चौकीदारो व संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर रही है। वही दुसरी ओर किराना मर्चेन्टस एसोसियेशन के पदाधिकारियो ने उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर कृषि मंडी परिसर में हो रही चोरियो की उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मंडी परिसर में बार-बार चोरी होती रहती है। जबकी मंडी परिसर के चारो ओर दिवार व चौकीदार होने के बावजूद चोरियां हो रही है। इससे ऐसा लगता है कि स्थानीय लोगो की मिली भगत से कार्य होता है। ज्ञापन में नन्दलाल घासोलिया, संतोष बेडिय़ा, पवन कुमार महेश्वरी के हस्ताक्षर है।