आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

दलित समाज के राजू धोबी, बजरंग धोबी, दीपक धोबी, ऋषभ धोबी, के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोपी विक्रम सैनी, विकास माली, सोनू स्वामी, तिलोकचन्द्र माली व दो तीन अन्य आरोपियों को 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने पर दलित समाज के व्यक्तियाओं व महिलाओं ने कामरेड रामनारायण रूलाणियां के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर रोष प्रकट करते हुए प्रशासन को तुरन्त मुलजिमों को गिरफ्तार करने की मांग की। दलित समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन को 11 अप्रेल तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य वार्ता में तीन दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान तेजकरण टेलर, तुलसीराम जानू, विनोद धोबी, बनवारीलाल धोबी, मदन धोबी, प्रभु धोबी, जयप्रकाश सोनी, सुमेरमल बिनावरा, भगवतीदेवी, सन्तरादेवी, पिंकीदेवी, कमलादेवी, चुकीदेवी, सांवरमल बटेसर, हेमराज सारण, नारायणसिंह राजपूत, कैलाश धोबी, गोपाल धोबी, मुकेश धोबी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here