राजस्थानी के मुर्धन्य कवि स्व. कन्हैयालाल सेठिया की जन्म भुमि के उदीयमान हास्य कवि हरिराम मेघवाल का राजस्थानी टी.वी. चैनल सतरंग म्हारो आपणो के राजस्थानी लाफ्टर शो में चयन हुआ है। निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा के उभरते कलाकार हरिराम का गत दिवस टी.वी. चैनल के ऑडिशन टैस्ट में चयन हुआ है।
23 वर्षिय एम.ए. प्रीवियर्स के विद्यार्थी हरिराम के इस प्रकल्प पर क्षेत्र के साहिहत्यप्रेमियों और लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मेघवाल ने अपनी इस सफल्ता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। ज्ञातव्य है कि हरिराम मेघवाल विगत अनेक वर्षों से राजस्थानी भाषा में विभिन्न मंचों पर काव्य पाठ कर रहे हैं।