पोलियो रविवार के तहत आज रविवार को तहसील में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा ने बताया कि पोलियो रविवार के तहत तहसील में 306 पोलियो बुथ स्थापित किये गये हैं, जिन पर 1224 कर्मचारियों को लगाया गया है। डा. वर्मा ने बताया कि 90 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से प्रथम दिन 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किये जायेंगे। डा. वर्मा ने बताया कि रविवार को सभी स्कूल खुले रहेंगे।