स्थानीय भार्गव युवा विकास मंच ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को सौंपकर अति पिछड़ी जाति भार्गव के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए विशेष योजनायें लागू करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से अति पिछड़ी जाति भार्गव शिक्षा के अभाव में परम्पराओं में उलझी यह जाति संविधान के अनुरूप समता व अवसर से वंचित रही है। जिसके परिणामस्वरूप सरकारी नौकरियों, व्यापार, राजनीति, उद्योग, कृषि आदि सहित सभी क्षेत्रों में नगण्य होने के कारण आर्थिक दृष्टि से कमजोर है तथा बहुतायत में स्वालम्बी नहीं हो पाये।
ज्ञापन में भार्गव जाति के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए विशेष योजनायें लागू करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में मंच अध्यक्ष प्रेम तपस्वी, कार्यकारी अध्यक्ष्ज्ञ प्रकाश कायस्थ, महासचिव प्रदीप महर, महासचिव कन्हैयालाल भार्गव, जगदीश भार्गव, सुरेन्द्र भार्गव, प्रकाश भार्गव, सांवरमल गौड़, महावीरप्रसाद भार्गव सहित समाज के अनेक युवा शामिल थे।