निकटवर्ती ग्राम भीमसर में दुरभाष सेवा पिछले एक पखवाड़े ठप होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि दूरसंचार का टेलीफोन एक्सचेंज पिछले दस दिनो से ठप होने से एक्सचेंज से जुड़े सभी टेलीफोन सेवाएं बाधित हो गई और उपभोक्ताओं के लिए टेलीफोन सेवाएं सरदर्द बनी हुई है। ग्रामीणो ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाये जाने के बावजूद भी टेलीफोन सेवाएं दूरस्थ नही किये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। यह जानकारी रामप्रसाद सैनी, राकेश कु मार, राजेन्द्र कुमार ने दी।