अक्षय तृतीया परशुराम जयन्ति पर कस्बे के विप्र समाज द्वारा स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन में भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा की विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। खाण्डल समाज अध्यक्ष श्रीनिवास चोटिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अक्षय तृतीया के महत्व और भगवान श्री परशुराम जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विप्र समाज की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में खाण्डल समाज मंत्री बद्रीप्रसाद बोचीवाल, सांस्कृतिक मंत्री सुमनेश माटोलिया, कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन शर्मा, सह संयोजक अनिल माटोलिया, दीप यज्ञ संयोजक जगदीश प्रसाद जोशी, शंकरलाल लाटा सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे। इसके पश्चात अध्यक्ष श्रीनिवास चोटिया, बद्रीप्रसाद बोचीवाल, सांस्कृतिक मंत्री सुमनेश माटोलिया, कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन शर्मा, सह संयोजक अनिल माटोलिया, दीप यज्ञ संयोजक जगदीश प्रसाद जोशी, रामवतार मंगलहारा, वैद्य भंवरलाल काछवाल, पार्षद लीलाधर खण्डेलवाल, पार्षद मनोज पारीक, सुरेन्द्र माटोलिया, अनिल शर्मा, मनोज तिवाड़ी, कन्हैयालाल पुरोहित, सुभाष जोशी, प्रहलादनारायण माटोलिया, पूनमचन्द सारस्वत, दीपक भोजक, शंकरलाल गोवला, गोविन्द बागड़ा, राजकुमार चोटिया, महेश जोशी, पार्षद नवरत्न बागड़ा, अशोक चोटिया सहित विप्र समाज के अनेक लोगों ने राजकीय सुजानमल बगडिय़ा चिकित्सालय में पी.एम.ओ. डा. शेरसिंह राठौड़ व डा. एन.के. प्रधान की उपस्थिति में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये। फल वितरण के पश्चात विप्र बंधुओं ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर आगामी 29 अप्रेल को निकलने वाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।