राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं ऑवरलोडिंग के खिलाफ गुरूवार को कार्यवाही की गई। उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध खान एवं ऑवरलोडिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच वाहनों का चालान किया है तथा साठ हजार रूपये की पैनल्टी वसूली है।
मीणा ने बताया कि गोपालपुरा, डूंगरास एवं रणधीसर में आवंटित खनन क्षेत्र से अधिक स्थान पर खनन करते पाये जाने पांच खान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। आगामी 15 जुन तक चलने वाले अभियान में गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी सी. एल. मीणा के साथ तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी, रेंजर सूरतसिंह पुनियां, रेंजर भंवरलाल सहारण, खनन विभाग उदयपुर के सहायक अभियन्ता राजेश हाड़ा, श्रीगंगानगर के सर्वेयर सुरेश अग्रवाल एवं चन्द्रपालसिंह टीम में शामिल है।