ग्राम पार्वतीसर में मां करणी मंदिर का उद्घाटन करते हुए अतिथि

निकटवर्ती ग्राम पार्वतीसर में मंगलवार को नवनिर्मिता करणी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह वेदिक  मंत्रोच्चरणो के साथ सालासर के उपसरपंच हीरालाल पुजारी, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सांवरमल पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, बनवारीलाल पुजारी, विक्रमसिह , झाबरसिह, दिलीपसिह, भंवरसिह, महेन्द्रसिह, मनोज पुजारी के अतिथ्य में माता करणी की मूर्ति की स्थापना की गई। समारोह में रतनसिह, महावीरसिह, श्रवणसिह, भगवानाराम ढाका, नारायणसिह, मुकनसिह सहित अनेक श्रद्धालु  उपस्थित थे। सांवरमल पुजारी ने मां की महिमा पर प्रकाश डालते हुए देशनोक की करणी माता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उसी का स्थान सालासर के निकट स्थापित होने से श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here