पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर सुजानगढ पंचायत समिति प्रधान नानीदेवी गोदारा व लोढसर सरपंच श्रीमति संतोश शर्मा को ‘राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राजस्थान सरकार के ग्रामीण व पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीतसिह मालवीय ने 15 लाख व 13 लाख रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आयोजित समारोह में पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पुसाराम गोदारा, कन्हैयालाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रधान नानीदेवी गोदारा व लोढसर सरपंच को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर पंचायत समिति सदस्य सोहनराम लोमरोड़, ओमप्रकाश गोदारा, महेन्द्र गोदारा, भोमदत, गुरूदेव गोदारा, ग्राम सेवक जीवणराम नेहरा, हंसराज मीणा, सोहनराम ढाका, कृषि ऊपज मंडी अध्यक्षा राजूदेवी ढाका, भंवरलाल ढाका, खेताराम जाखड़, सरपंच घेवरीदेवी गोदारा, केशराराम गोदारा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, संजय ओझा, लालचन्द शर्मा, ग्राम सेवक घनश्याम भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।
rajasthan me no.1 pe chuni gayi panchayat samiti sujangarh ko 3rd program (national panchyati raj)award or 15 lacs. ka chaque diye jane par p.s.parhan nani devi godara or member of j.p.churu pusaram godara ko hardhik badhai.(sujangarh ka gaurav)
श्रीमानजी नमस्कार
क्या राज्य सरकार इस बात पर अमल करेगी या फिर यु ही लिखा रहेगा देखते है एक माह बाद तक
आपके राज में राजस्थान कई तकर ही योजनाऐ चल रही है जिसकी आप बैहतर तरिके से मोनिटरिग कर रहे हो इस आधार पर हर ग्राम वासी को फायदा मिल रहा है व हर कार्य समय पर पुरा होगा व समय पर आम जन का लाभ प्राप्त होता है मगर
यह वादा झूठा साबित हो रहा है कि महानरेगा में कम्प्युटर सहायक जिनको आपके राजस्थान राज्य में नरेगा कर्मिक होगे स्थाई ऐसी राज्य सरकार द्वारा घोषणाऐ हुई लेकि आज दिनांक तक उसके बारे में न जो जोइनिग करवाई गई ओर न ही राज्य सरकार द्वारा कोई कदम उठाया गया है हमे लगता है कि पंचायती राज में ऐसा कभी नही हुआ की वादा कर सरकार भुज जावे ऐसा कभी नही हुआ इसलिये आप से निवेदन है कि
हम नरेगा सविदा कर्मचारी अपने कम वेतन व स्थाई पद से परेशान है कि हमे कम वेतन अत्यधिक काम व राज्य सरकार से कोई लाभ नही मिलने के कारण हमारी आर्थिक स्थति खराब हो रही है आप से ही यह आशा लगाऐ बैठे है कि हमे पंचायती राज में स्थाई नौकरी दीलवादो और हमारे अनुभव व योग्यता के आधार पर ही हमे स्थाई करवाने का श्रम करावे ताकि हम भी राज्य सरकार के ऐसानबन रहेगे
दिनांक 19-11-12 धन्यवाद
नरेगा कम्प्युटर सहायक
नरेगा सविदा कर्मचारी कम्प्युटर सहायक को इन्क्रीमेन्ट दिलवाने बाबत आज से 3 वर्ष पूर्व से पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत है मगर इन्क्रीमेन्ट नही दिया जा रहा है आपसे निवेदन है कि पंचायत समिति स्तर लेटर भेजे ताकि अधिकारी हमारे भी इन्क्रीमेन्ट शुरू करवाने का श्रम करावे धन्यवाद
श्रीमानजी नमस्कार
पंचायतीराज द्वारा एलडीसी भर्ती निकाली गई यह भर्ती नरेगा सविदा कम्प्युटर ऑपरेटरऑपरेटर व रोजगार सहायक के लिए थी
इस भर्ती में सभी को वरियता मिली जैसे जेटीऐ, लेखासहायक, प्लेसमेन्ट ऐजन्सीवाले, पंचायतीराज की अन्य योजनाओं वाले
उपरोक्त नियमावली से नुकसान उनको हुआ जो नरेगा में कम्प्युटर सहायक पद शुरू से याने आज से 5 व 6 वर्षो से सविदा कार्यरत है उनका आज तक नम्बर नही आया है दुसरी लिस्ट निकलने पर भी किसी भी जिले मे नम्बर नही आया है उपर से कम्प्युटर सहायक पद को राज्य सरकार इन्क्रीमेन्ट भी नही दे रही है क्या होगा हमारा हमे बीए योग्यता के आधार पर लगाया गया था मगर सरकार नौकरी के लिए 12 कक्षा रखी है ओर हमारे 12 वी कक्षा में 36 नम्बर है क्या होगा हमारा हमे भी सरकारी नौकरी दिलवादो हम 6 वर्षो से नरेगा में कार्यरत है