राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित प्रधान नानीदेवी गोदारा का किया स्वागत

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित समारोह में पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना के तहत राजस्थान में अव्वल रहने पर सुजानगढ प्रधान नानीदेवी गोदारा को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के बाद दिल्ली से सुजानगढ लौटने पर कार्यकर्ताओ व पंचायत समिति के अधिकारियों ने प्रधान नानीदेवी गोदारा भव्य स्वागत किया। प्रधान नानीदेवी गोदारा ने स्वागत के बाद सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार सभी के सहयोग से सुजानगढ को मिला है जिसमें सुजानगढ के प्रत्येक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का सहयोग रहा है।

राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओ को फलीभूत करने के लिए स्थानीय अधिकारियों की सजगता के चलते राष्ट्रीय स्तर पर सुजानगढ पंचायत समिति को गौरव मिला है। पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत अन्तिम छोर में बैठे लोगो को राहत प्रदान करने की परनीति स्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा सुजानगढ पंचायत समिति के उत्कृष्ट कार्यो पर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान करना सुजानगढ ही नही अपितु राज्य स्तर तक नाम रोशन किया है।

इस मौके पर पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी विद्याधर पारीक, लुहारा सरपंच विद्याधर बेनीवाल, पंचायत समिति सदस्य सोहन लोमरोड़, भीमसर सरपंच कानाराम ढिढारियां, बीईईओ सुरजाराम डाबरिया, सुरजाराम बिरड़ा, अशोक कुमार, ग्राम सेवक घनश्याम भाटी, हीरालाल भागवानी, मो. हुसैन, जीणराम नेहरा, संग्रामसिह, जुगलकिशोर, दीपाराम , रामदेव डारा, रणजीतसिह स्यानण, सोमदत्त, ओमप्रकाश गोदारा, महेन्द्र गोदारा, गोपाल सांडवा, महावीर प्रसाद, गुलेरिया सरपंच प्रतिनिधि कोजाराम नायक सहित अनेक कार्यकताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा एक दुसरो को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here