कस्बे के बहुचर्चित महेश हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच करवाने तथा जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 16 मार्च को हुई महेश माली की हत्या के जांच अधिकारी सीआई जगदीश बोहरा पर अभियुक्तों से सांठ-गांठ कर उन्हे बचाने का आरोप लगते हुए जिले से बाहर के ईमानदार अधिकारी से जांच करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मृतक का भाई व भाजयुमो अध्यक्ष हेमराज भाटी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, धनराज आर्य, पार्षद लीलाधर शर्मा, गणेश मण्डावरिया, युवा जाट महासभा जिला उपाध्यक्ष बनवारी गुरू, नीलम गंगवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, मो. सलीम, अशोक यादव, गोपाल माली, विक्रमसिंह चोबदार, महेश जोशी, युसुफ गौरी, पार्षद मनोज पारीक, सीताराम सामरिया, हरिनारायण, पवन कुमार, राजकुमार तंवर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व कस्बेवासी शामिल थे।
Ye bahut sahi kam kiya hai,Ye Bohara to eak number ka currept hai.Sujangarh main sayad hi itna currept police wala pahale kabhi aya hoga.