करीब साल भर पहले कस्बे की रामगढिय़ा धर्मशाला के पास रहने वाले धर्मेन्द्र खेतान के मकान में हुई चोरी के आरोपी मिकू उर्फ मुकेश पुत्र जगदीश स्वामी निवासी सुजानगढ़ को स्थानीय पुलिस थाने के एएसआई मांगीलाल ने प्रोडक्शन वारंट पर रतनगढ़ जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को 30 अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश न्यायाधीश महोदय ने दिये।