स्थानीय कांग्र्रेस कार्यालय में शहर एवं देहात ब्लॉक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता एवं समन्वयक रमेशचन्द्र इन्दौरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बुथ कमेटियों के गठन पर चर्चा की गई। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने बुथ कमेटियों के गठन को पार्टी हित में बताते हुए कहा कि कमेटियों के गठन से केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन को आसानी से सुलभ होगी।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा ने कहा कि कमेटियों का गठन केवल कागजी होकर ही नही रह जाये। प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह द्वारा प्रधान नानीदेवी गोदारा के आगामी 24 अप्रेल को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए शोभासर सरपंच लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने जिला, राज्य एवं केन्द्र स्तर पर आई सर्वे टीम की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हे जानकारी होती तो वे भी अपनी ग्राम पंचायत का सर्वे करवाते। इस पर पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि सर्वे गोपनीय था, जिस पर अंगुली नहीं उठाई जा सकती। समन्वयक रमेशचन्द्र इन्दौरिया ने पार्टी की रीति – नीति एवं केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पंहूचाने का आह्वान किया।
बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, राधेश्याम अग्रवाल, सत्यनारायण खाखोलिया, नरसाराम फलवाडिय़ा, असलम मौलानी, नेमीचन्द गुलेरिया, सागरमल यादव, युनूस खां, इकबाल खां, संजय ओझा, बजरंग सैन, दीनदयाल सियोता, पार्षद महबूब व्यापारी, अयूब नसवाण, जगदीश भार्गव, जिप सदस्य लक्ष्मीनारायण स्वामी, प्रेम जोशी, रामचन्द्र गोदारा, लाल मोहम्मद चौपदार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।