स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा स्व. अमित, करिश्मा पाण्ड्या की प्रथम पुण्यतिथी पर आनन्दीलाल, शैलेन्द्र कुमार पाण्ड्या गौहाटी प्रवासी के सौजन्य से कल 8 अप्रेल रविवार को नि:शुल्क चर्म व यौन रोग तथा नाक, कान व गला रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। संस्था सचिव महावीर प्रसाद मिरणका के अनुसार शिविर में जयपुर के चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस. आर. शुक्ला तथा नाक, कान व गला रोग चिकित्सक डा. दीपक भारद्वाज रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देंगे।