पांच किसानों को 90 हजार रूपये की मुआवजा राशि के चैक वितरित

स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति सभागार में कृषि कार्य करते समय अंगभंग हुए किसानो को मुआवजा राशि के चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकार किसानों की हितेषी है, राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें शुरू कर रखी है। मेघवाल ने कहा कि जब किसान खुशहाल है, तब सब खुशहाल है। मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने गेंहू के समर्थन मुल्य पर एक सौ रूपये की सब्सीडी किसानों को दे रही है।

मेघवाल ने सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के लिए तहसील के प्रमुख गांवों में होर्डिंग्स लगाने के निर्देश सचिव सुरेन्द्रकुमार बांगड़वा को दिये। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि कृषि उपज मण्डी किसानों व व्यापारियों की हितेषी है। किसन अपना अधिक से अधिक उत्पादन मण्डी में लाकर ही विक्रय करें। राधेश्याम अग्रवाल ने किसानों से सम्बन्धित समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की। मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका ने भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में विधायक मा. भंवरलाल, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, भंवरलाल ढ़ाका, यातायात सलाहकार धर्मेन्द्र कीलका व मण्डी सचिव सुरेंद्र कुमार ने अंगभंग पांच किसानों को 90 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये। मण्डी सचिव बांगड़वा ने सभी का आभार प्रकट किया। मण्डी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम में मण्डी में निर्वाचित अध्यक्ष सहित एक भी जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here