खुन से सने कपड़े व मोबाईल बरामद

गत 16 मार्च को हुए महेश माली हत्याकाण्ड में पुलिस ने रविवार को सीकर के पास से आरोपियों के खुन से सने कपड़े व मृतक का मोबाईल बरामद किया है। सीआई जगदीश बोहरा ने बताया कि महेश माली हत्याकाण्ड के आरोपी मुकेश स्वामी व अतुल सोनी को साथ लेकर पुलिस टीम सीकर के लिए रवाना हुई। सीकर से करीब तीन किलोमीटर पहले आरोपियों ने गाड़ी रूकवाई तथा अलग-अलग स्थानों से वारदात के समय पहने हुए खुन से सने कपड़े बरामद करवाये। बोहरा ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मृतक महेश का कीमती मोबाईल नोकिया एन 8 और उसकी सीम भी बरामद कर ली है तथा आरोपियों द्वारा महेश को बुलाने के लिए इस्तेमाल की गई सीम व मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है। बोहरा ने बताया कि हत्या के कारणों को लेकर आरोपियों से पुछताछ व जांच जारी है।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here