मुकेश ने किया हत्या करने के कारणों का खुलाशा

16 मार्च को हुए महेश माली हत्या कांड के मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ़ श्यामसुंदर स्वामी से पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा हुआ । सुजानगढ़ के सी. आई. जगदीश बोहरा ने बुधवार को मिडिया को बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व मुकेश और महेश की दोस्ती थी । उन दोनों के बीच में लड़की छेड़ने को लेकर लड़ाई हो गई थी । उसके बाद से ही मुकेश ने महेश से बदला लेने की ठान ली थी । मार्च 2012 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उन्हें अपने प्लान में शामिल किया और महेश को हाथ पैर तोड़ने के उद्देश्य से मेगाहाईवे के एक नोहरे में बुलाया । मुकेश ने कहा हम महेश को मारना नहीं चाहते थे पर धारदार हथियार से वार हो जाने के कारण उसकी मोंत हो गई । महेश को मारने का हमारा कतई इरादा नहीं था ।

मुकेश ने बताया की हमें इटली में रहने वाले पादवा सिटी के ताराचंद माली के लिए काम करता हैं वो उन्हें रूपये देता हैं लोगो के हाथ पैर तोड़ने के लिए । करीब एक साल पहले ताराचंद ने राजकुमार तंवर के हाथ पैर तोड़ने के लिए मुकेश को 1 लाख 20 हजार रुपये दिए थे । मुकेश ने बताया की हमने बगड़िया हास्पिटल के पास राजकुमार को तीन बार पीटने का प्लान बनाया था पर वहा से भागने के साधन नहीं मिलने के कारण हम राजकुमार के हाथ पैर नहीं तोड़ पाए । मुकेश और अतुल दोनों सिंघाना के एक व्यक्ति के हाथ पैर तोड़ने गए पर उसे पहले ही वो व्यक्ति इटली चला गया ।

मुकेश ने बतया की वो बांड्या बास में हुई धर्म चंद के घर चोर की वारदात में भी शामिल था । अतुल सोनी निवासी बांड्या बास और रामचन्द्र जाट दोनों ने चोरी करने की स्कीम बनाई थी । पुलिस ने अतुल और राम चन्द्र को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उनसे चोरी हुआ सामान और 40 हजार रुपये बरामद किये थे पर मुकेश जयपुर होता हुआ वहा से इटली फरार हो गया । मुकेश ने वारदत में चोरी किये गए सोने के सामान और आधा किलो चाँदी और 2 लाख 30 हजार रुपये की बात स्वीकार कर ली हैं ।

4 COMMENTS

  1. Police puri tarah se ye logon ko bachane main lagi hai bcz sab itlay walon se pesa kha rahi hai .Agar ye usko marne ke irade se nai gaye the to dhar dar hatiyar leke kaon gaye the.Police Tara chand ko ye case se nikal rai hai aur ye case ko ladki chedne se related bana de rai hai,jabki esa kuch nai hai pure mali samaj main ye bat confirm ho chuki hai ki ye kam Tara chand ne hi karwaya hai.

  2. pulice ne dabaker pesa khaya hai or vastvik ko our bhi daba rahi hai main aaropi ko our bhi bachaya ja raha hai mukesh ke bayan banavti hai agar polish asa hi karti rahe gi to murdur karna aam baat ho jayega .police walo cruption chod do apne jamir ko jagao .

    • Mukesh aur atul ko pakadne ke liye bhi police ne pesa liya hai iski mujhe puri khabar hai.police ko 1 din pahale hi pata chal gaya tha ki wo nokha main hai lekin jabtak mahesh ke pariwaar walon ne pesa dene ki hain nai ki usko pakadne nai gaye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here