स्थानीय माली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ति पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सूर्य भगवान मन्दिर माली समाज के अध्यक्ष विक्रम सिंह चोबदार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ति पर बुधवार दोपहर एक बजे सूर्य भगवान मन्दिर से दुपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए बालाजी मन्दिर माली समाज पंहूचेगी। चोबदार ने बताया कि इसके बाद आगामी 15 अप्रेल रविवार को सूर्य भगवान मन्दिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में सैनी (माली) दर्पण (परिचयात्मक गंरथ) का विमोचन प्रसिद्ध साहित्यकार बैजनाथ पंवार द्वारा किया जायेगा।