स्थानीय ताल्लुका विधि सेवा समिति के तत्वाधान में तहसील के गांव जीनरासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रैट राजेश कुमार दडिय़ा ने अध्यक्षता करते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता लाने तथा पुत्र व पुत्री में भेदभाव नहीं कर समानता का भाव रखने का आह्वान किया। शिक्षा का महत्व बताते हुए दडिय़ा ने बालिग होने पर शादी करने तथा विवाह का पंजीयन करवाने की जानकारी देते हुए भ्रुण हत्या की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने व जागरूकता लाने पर बल दिया।
दडिय़ा ने नि:शुल्क कानूनी सहायता व मध्यस्थता से मुकदमों का निपटारा करने पर जोर दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी ने भी बाल विवाह रोकथाम व प्रशासनिक एवं कानूनी जानकारियां दी। सरपंच अनिता चौधरी, हीरालाल सैन, परमाराम चौधरी, रूघाराम, भागीरथराम चौधरी, मालसिंह, ओमदास, हेमाराम, मोहनलाल सहित अनेक ग्रामिण उपस्थित थे।