सैन जयन्ति पर शोभायात्रा निकालते हुए समाज के लोग

सैन जयन्ति यहां हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। सैन मंदिर में सैन समाज के लोगो ने एक शोभायात्रा निकाली , जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सैन मंदिर पहुंची। तत्पश्चात सैन समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बनवारी लाल टाक व कार्यक्रम की अध्यक्षता जंवरीमल डूंखवाल , विशिष्ट अतिथि गिरधारीलाल सामरिया, सूर्यप्रकाश मावतवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में समाज की विभिन्न क्षेत्रो में प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।

आयोजित कार्यक्रम के तहत बालिका की दो वर्गो की मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रथम वर्ग में दीपिका प्रथम, मोनू फुलभाटी द्वितीय, कोमल तृतीय रही तथा द्वितीय वर्ग में गुंजन प्रथम, मधु वर्मा द्वितीय, स्वाति तृतीय रही। आयोजित समारोह में मंत्री बजरंगलाल सैन ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समाज के भामाशाह पूनमचंद जाखड़, मांगीलाल पड़ीहार, बनवारीलाल टाक व पार्षद मंजू सामरिया, रामज्योति सांखला, मनीष गोठडिय़ा का शॉल, साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छोटूराम, भैरूदान डूंखवाल, कालूराम जाखड़ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि बनवारीलाल ने शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं को अधिकाधिक शिक्षा की ओर अग्रसर करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन रतन भारती ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here