झोपड़े में लगी आग बंधी छ: बकरियां जलकर राख

भोजलाई रोड़ स्थित वार्ड न. 37 में एक दलित परिवार का झोपड़ा अचानक जल जाने से झोपड़े में बंधी छ: बकरियां जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालाराम पुत्र जीवणराम जाति नायक शनिवार को चाय बनाकर बाहर काम पर चला गया पिछे से अचानक आग लग गई जिससे झोपड़े में रखा घरेलू सामान व छ: बकरियां व पांच हजार रूपये नगद जलकर नष्ट हो गए। अचानक लगी आग से दोपहर में आसपास के पड़ौसियो ने कुईयो से पानी निकाल कर आग को बुझाने का  प्रयास किया फिर भी आधे घण्टा तक आग की लपटे लगी हुई थी।

मौहल्लेवासियो के अथक प्रयासो से आग पर काबू पाया गया जब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा, तहसीलदार महेन्द्र चौधरी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी ने पीडि़त परिवार को आश्वस्त करते हुए अग्री कांड में हुए नुकसान की लिस्ट हल्का पटवारी से बनाकर जिला कलक्टर को प्रेषित कर शीघ्र से शीघ्र सहायता  दिलाई जायेगी साथ ही एनजीओ के द्वारा मदद दिलाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here