परशुराम जयन्ति महोत्सव के तहत मेहन्दी प्रतियोगिता 28 को

कस्बे में परशुराम जयन्ति महोत्सव के तहत स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन में आगामी 28 अप्रेल को दोपहर एक बजे से मेहन्दी प्रतियोगिता का तथा शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक मंत्री सुमनेश माटोलिया ने बताया कि मेहन्दी प्रतियोगिता की संयोजक वेदकुमार माटोलिया है तथा दीप यज्ञ के संयोजक जगदीश प्रसाद जोशी है।

माटोलिया ने बताया कि 29 अप्रेल रविवार को दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकलेगी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन पंहूचेगी, जहां महाआरती की जायेगी। कलश यात्रा के लिए कलश की व्यवस्था सुभाष जोशी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here