भगवान श्री परशुराम जयन्ति महोत्सव के अन्र्तगत कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन में आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता में विप्र समाज की अनेक महिलाओं एवं नवयुवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी अभिरूचि का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संयोजक वेदकुमारी माटोलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्ग रखे गये है, प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा एवं पुरूस्कार वितरण 29 अप्रेल रविवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में किये जायेंगे। सुनीता चोटिया, सुशीला पुरोहित एवं यशोदा माटोलिया प्रतियोगिता की निर्णायक थी।
इस अवसर पर खाण्डल समाज के भवन मंत्री राजेश चोटिया, सांस्कृतिक मंत्री सुमनेश माटोलिया, वैद्य भंवरलाल काछवाल, मनोज तिवाड़ी, नवरत्न पुरोहित, सुभाष जोशी, अनिल माटोलिया, मधुसूदन शर्मा, शैलेन्द्र लाटा, जयप्रकाश माटोलिया, अनिल माटोलिया, दीपक भोजक, मनीष शर्मा, शिवकुमार तिवाड़ी सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे। इसी भवन में शनिवार को सांयकाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। दीप यज्ञ के संयोजक जगदीश प्रसाद जोशी ने बताया कि दीप यज्ञ में 251 दीपकों से यज्ञ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विप्र समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि रविवार को दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकलेगी, जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन पंहूचेगी, जहां महाआरती की जायेगी। कलश यात्रा के लिए कलश की व्यवस्था सुभाष जोशी कर रहे है।
शर्मा ने बताया कि कलश पूजन कर कलश एवं शोभायात्रा प्रारम्भ की जायेगी, जिसमें झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाण्डल विप्र युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष रिणवां होंगे।