शनिवार को मेहन्दी प्रतियोगिता एवं दीप यज्ञ का आयोजन

नगर के विप्र समाज द्वारा श्री खाण्डल विप्र समिति के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जयन्ति के उपलक्ष में आज शनिवार को मेहन्दी प्रतियोगिता एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के सह संयोजक अनिल माटोलिया ने बताया कि विप्र समाज की महिलाओं के लिए 28 अप्रेल को स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता संयोजक वेदकुमारी माटोलिया, यशोदा माटोलिया, सुनीता बोहरा, सुमन पारीक, अनामिका भोजक सहित समाज की अनेक महिलाएं इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी हुई है। दीप यज्ञ संयोजक जगदीश प्रसाद जोशी ने बताया कि 28 अप्रेल की शाम 7 बजे खाण्डल भवन में दीप यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियों में मनोज तिवाड़ी, कन्हैयालाल पारीक, विश्वनाथ बोहरा, पवन पारीक, विकास बागड़ा, नोरतन बागड़ा, महेश खाण्डल सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

खाण्डल समाज के सांस्कृतिक मंत्री सुमनेश माटोलिया ने बताया कि 29 अप्रेल रविवार को दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर कलश एवं शोभायात्रा रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए खाण्डल भवन पंहूचेगी। शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में खाण्डल समाज के मंत्री बद्रीप्रसाद बोचीवाल, कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन शर्मा, सह संयोजक अनिल माटोलिया, दीप यज्ञ संयोजक जगदीश प्रसाद जोशी, शंकरलाल लाटा, ताराचन्द माटोलिया सहित अनेक विप्र जन जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here