स्थानीय विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, पार्षद मधु बागरेचा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, बजरंग सैन, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्याप्रकाश बागरेचा के साथ कस्बे के हनुमान धोरा स्थित प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पेयजल टंकी की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
मेघवाल ने ठेकेदार की अनुपस्थिति में मरम्मत कार्य कर रहे मिस्त्रीयों को कार्य की गुणवता का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक को एईएन या जेईएन के द्वारा रोजाना मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक ने बताया कि 33.60 लाख रूपये टंकी की मरम्मत पर खर्च होंगे तथा सुरक्षा के लिए इसकी चारदीवारी को ऊंचा किया जायेगा तथा एक पाईप लाईन को बदला जायेगा। इस अवसर पर मौहल्ले के पांचीराम नाई, मोडाराम नाई, शम्भू दरोगा, संदीप कोठारी, तेजाराम नाई आदि उपस्थित थे।