क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का कल रविवार को दी यंग्स क्लब ट्रस्ट सभागार में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। मास्टर भंवरलाल मेघवाल अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा करेंगे। स
मारोह संयोजक सुभाषचन्द्र बैदी ने बताया कि विदूषी साध्वी शासन गौरव राजीमतीजी, मांडेता आश्रम के महंत स्वामी कानपुरी महाराज, सैयद जहूर अली अशरफी के सानिध्य में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान नानीदेवी गोदारा, छापर नगरपालिका चैयरमेन सुनीता पारीक होंगे। समारोह में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा। समारोह मंत्री घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार को नागरिक अभिनंदन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।