स्थानीय पुलिस ने रविवार को ड्रीमलाईट सिनेमा हॉल के पास सट्टे की खाईवाली करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार एएसआई हणुताराम के दौराने गश्त ड्रीम लाईट सिनेमा हॉल के पास सट्टे की खाईवाली करते हुए मो. हसन पुत्र युसुफ जाति लीलगर को गिरफ्तार कर 360 रूपये नगद व सट्टे की पर्चीयां बरामद की है।