स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल की शुरूआत में ही टेंकर्स द्वारा नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति सेवा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। क्लब सभागार में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में स्व. पूरणमल मोर की स्मृति में उनके परिवारजन द्वारा प्रदत जलवाहिनी को गोपाल गौशाला के उपमंत्री जितेन्द्र मिरणका, महावीर मस्त मण्डल के निदेशक पवन दादलिका तथा कृष्ण गोपाल गौ सेवा सदन समिति के मंत्री मूलचन्द तिवाड़ी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
योजना प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि इस प्रकल्प के तहत उदारमना दानदाताओं के सहयोग से नगर की गौशालाओं, प्याऊओं, पशुओं की खेलियों, पर्यावरण संरक्षण हेतू वृक्षों सहित अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति वाले गली-मौहल्लों में प्रतिदिन 9-10 टेंकर्स के माध्यम से नि:शुल्क जल आपूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर क्लब सचिव महावीर मिरणका, हरिप्रसाद तोदी, हाजी मोहम्मद सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।