स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षाओं में 17 छात्र-छात्रायें नकल करते हुए पकड़े गये हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर. के. वर्मा ने बताया कि परीक्षायें शुरू होने के बाद से अब तक 17 छात्र-छात्रायें परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करते पकड़े गये हैं। वर्मा ने बताया कि मंगलवार को परीक्षार्थियों की जांच के दौरान इीण्ससी थर्ड ईयर एवं एम.ए पॉलीटिकल सांईस के एक-एक विद्यार्थी को नकल करते पकड़ा है। इससे पहले 15 छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान अनुचित सामग्री का प्रयोग करते पकड़ा था, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल है। वर्मा ने बताया कि सभी नकलचियों की रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय को भिजवा दी गई है। जिस पर विश्वविद्यालय नकलचियों को एक, दो और अधिकतम तीन साल के लिए परीक्षा से वंचित कर सकता है। वर्मा ने विद्यार्थियों से परीक्षा केन्द्र पर नकल के लिए अनुचित साधन नहीं लेकर जाने की सलाह देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर आपका एक साल बर्बाद होता है।
gud job
Thanx =D
nice