भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की स्थानीय ईकाई के अध्यक्ष कालू तेजस्वी ने जिला अध्यक्ष सतीश सांसी की सहमति से अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। तेजस्वी ने बताया कि हरिदत लाखन, अशोक मण्डावरिया, गणेश लाखन, चुन्नीलाल बावरी, बोदूराम खटीक, एड. बादल सोनीवाल को उपाध्यक्ष, राजेश सुवासियां को महामंत्री, विनोद सियोता, मंगतु सिगाडिय़ा, लक्ष्मण नायक, प्रदेशकुमार सियोता, रामचन्द्र फलवाडिय़ा, कमल मेघवाल को मंत्री, विश्वनाथ बारवासा को कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र धोबी को मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है,
जबकि कार्यकारिणी में रामस्वरूप बारवासा, बजरंग मेघवाल, सुरेन्द्र सुंगत, रेवन्त पंवार, प्रेम हटवाल, जगदीश बाकोलिया, ताराचन्द फलवाडिय़ा, शिवकुमार उदाणियां, अरविन्द बाकेलिया, गजु मेघवाल, प्रहलाद सियोता, मिथुन सियोता, पन्नालाल बाकोलिया, गोपी सांसी, मोहन मेघवाल, बबलू नायक, अशोक शाखान, नथू सियोता, विकी, कैलाश बावरी, प्रहालद जाटोलिया, भगवानाराम खटीक, विजय धवल, धनराज दायमा, सागर उदाणिया, लोकेश डाबरिया, विजय फलवाडिय़ा, हजारी बाकोलिया, पलीराम नायक, आनन्द चांवरिया, राजकुमार लाखन, सुमेरमल सियोता को शामिल किया गया है।