तहसील के गांव खोडां में एक विवाहिता की मौत होगई, जबकि उसका पति जहरखुरानी का शिकार होकर अस्पताल में उपाचाराधीन है। सालासर थानाप्रभारी महावीर स्वामी के अनुसार ग्राम धां निवासी गणेशाराम पुत्र उदाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहिन जमनादेवी पत्नि चेतनराम जाट उम्र 35 वर्ष निवासी खोडां को किसी ने जान से मार दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतका का अपने जेठ व जेठानी के साथ तीन महीने से जमीन का विवाद चल रहा था।
मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री बताई जा रही है। मृतका का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका जमनादेवी का पति चेतनराम जाट कोई जहरीला पदार्थ खाने या खिलाने के कारण सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन है। स्वामी ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है तथा चिकित्सकों से चेतनराम को क्या खिलाया गया है या उसने क्या खाया है, इसके बारे में पता किया जायेगा।