करंट लगने से नाबालिग की मौत

सुजानगढ़ तहसील के गांव मलसीसर में करंट लगने से एक नाबालिग की मौत हो गई। सालासर पुलिस के अनुसार अगरसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत निवासी नरसास ने रिपोर्ट दी कि गुरूवार सुबह अपने चाचा की बेटी के यहां मायरा भरने के लिए बस नं. आर. जे. 14 पीए 1766 में सवार होकर अपने गांव से मलसीसर के लिए रवाना हुए थे। महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण 15-20 आदमी बस की छत पर सवार थे।

कोलासर होते हुए मलसीसर में प्रवेश करते समय जब तालाब के पास पंहूचे तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाईन से हवाई करंट राकेश, रामसिंह के आ गया। जिससे दोनो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश उम्र 15 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामसिंह को गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here