सुजानगढ़ – छापर रोड़ पर देवाणी के नजदीक स्थित पैट्रोल पम्प के पास टैम्पो और मोटरसाईकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाईकिल सवार की मृत्यु हो गई, जबकि टैम्पो चालक घायल हो गया। छापर से मिली जानकारी के अनुसार भागीरथ पुत्र जीतमल प्रजापत निवासी चाड़वास ने रिपोर्ट दी कि अमरचन्द पुत्र चरणप्रसाद प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी चाड़वास मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने गांव से सुजानगढ़ जा रहा था, कि देवाणी के नजदीक राठी पैट्रोल पम्प के पास सुजानगढ़ की ओर से आ रहे टैम्पों से आमने-सामने टकरा गया।
जिससे अमरचन्द की मृत्यु हो गई, जबकि टैम्पो चालक रफीक पुत्र अजीम तेली निवासी छापर घायल हो गया। अजीज को छापर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए उसे बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।