मा. भंवरलाल मेघवाल का नागरिक अभिनन्दन आज

कस्बे की विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व शिक्षा, श्रम व रोजगार मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का आज रविवार को यंग्स क्लब परिसर में  नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा।  समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मा. भंवरलाल नागरिक अभिनन्दन समिति के संयोजक सुभाषचन्द्र बेदी, मंत्री घनश्यामनाथ कच्छावा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने समारोह की तैयारियों का जायजा लिया है।

उल्लेखनीय है कि सुजानगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए इन्दिरा गांधी नहर के द्वितीय फैज के लिए 850 करोड़ रूपयें में से सवा तीन सौ करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करवाने, ट्रोमा सेन्टर खुलवाने सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास की गंगा बहाने पर विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का कस्बे की 41 संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here