क्षेत्र की पचास से अधिक संस्थाओं ने किया विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का नागरिक अभिनन्दन

आपणी योजना के लिए सवा तीन सौ करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी करवाने सहित अनेक विकास कार्य करवाने पर क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का स्थानीय यंग्स क्लब परिसर में शहर की पचास से अधिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया। आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या शासन गौरव साध्वी राजीमती जी, कानपुरी जी महाराज व पीरजादा सैयद जहूर अली अशरफी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनन्दन समिति के अध्यक्ष डा. मधुसूदन शर्मा ने की। कार्यक्रम में प्रधान नानीदेवी गोदारा, छापर नगरपालिका की अध्यक्षा सुनीता पारीक, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा भी मंचासीन थे। उपस्थित जनों को आर्शीवचन कहते हुए साध्वी राजीमती जी ने कहा कि पानी घी से भी अनमोल है, इसका महत्व जानें तथा पानी को बर्बाद नहीं कर इसकी बचत करें। साध्वी ने कहा कि राष्ट्रपति, राज्यपाल से सम्मानित होने से भी बड़ा सम्मान अपनी जनता व अपने लोगों द्वारा किया गया अभिनन्दन है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को छापर के पूसराज शर्मा, बीदासर के मेघराज सांखला, प्राचार्या सन्तोष व्यास, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने भी सम्बोधित किया। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने अपने सम्बोधन में विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने अपने सम्बोधन में अपने पुराने दिनों के साथ-साथ अपने राजनीतिक जीवन की संघर्षमयी यात्रा में सहभागी रहे साथियों को भी याद किया। मेघवाल ने भाजपा से सुजानगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायक रहने वालों को क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा करवाये गये एक भी काम को बताने की चुनौती देते हुए क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए आपणी योजना का पानी लाने को सुजानगढ़ के लिए मील का पत्थर बताया।  मेघवाल ने कहा कि सम्मान व अभिनन्दन से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। राजनैतिक व्यक्ति की ताकत उसके क्षेत्र की जनता है, जिस नेता के साथ जनता की ताकत है, वह अपने क्षेत्र को प्रगति पथ पर अग्रसर करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित करता है। कार्यक्रम में समिति के सुभाषचन्द्र बेदी, डा. मधुसूदन शर्मा, राधेश्याम अग्र्रवाल, हाजी गुलाम सदीक छींपा, मो. इदरीश गौरी, दानमल भोजक, देवीदत काछवाल, सन्तोष व्यास, पीरजादा जहूर अली अशरफी ने विधायक  मा. भंवरलाल मेघवाल को 21 किलो के फूलों की माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व अभिनन्दन पत्र सौंपकर नागरिक अभिनन्दन किया। सालासर के पुजारी परिवार की ओर से जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, महावीर प्रसाद पुजारी, विजयकुमार पुजारी, रविशंकर पुजारी ने अभिनन्दन किया।

होलीधोरा विकास समिति के जवाहर खां, इकबाल खां, नूर मोहम्मद खां कायमखानी, मुराद खां, युनूस खां, बशीर फौजी, शाकिर खान बेसवा, सैजू खां आदि ने कायमखानी समाज की ओर से पूर्व मंत्री का अभिनन्दन किया गया। दलित समाज की ओर से पार्षद बाबूलाल कुलदीप के नेतृत्व में सहवृत सदस्य अन्नाराम डाबरिया, मंगलचन्द खटीक, ओमप्रकाश ऑपरेटर, सोहनलाल सबलाणियां सहित अनेक लोगों ने अभिनन्दन किया। पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के साथ-साथ पूर्व सदस्यों तथा नगरपालिका में प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत के नेतृत्व में पार्षदों ने विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का अभिनन्दन किया। मेघवाल का अभिनन्दन करने के लिए तहसील से जनसैलाब उमड़ पड़ा। अपने लाडले विधायक का अभिनन्दल करने की आम जनता में होड़ मची रही। कार्यक्रम का संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

इन्होने किया अभिनन्दन
समारोह में क्षेत्रीय विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल का प्रो.भंवरलाल सामौर,देवीदत्त काछवाल, हाजी गुलाम सद्दीक भाटी, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, विजय कुमार खेतान, संतोष कुमार मंगलूनिया, डॉ. सरोज छाबड़ा, सत्यनारायण अरोड़ा, माणकचंद सराफ, चम्पालाल तंवर, इन्द्रचंद तंवर, प्रदीप तोदी ,रामावतार शर्मा, सुल्तान खां चौधरी, बाबूलाल कुलदीप, कमलनयन तोषनीवाल, अन्नाराम डाबरिया, महबुब व्यापारी, श्रीराम भामा, बजरंग सैन,संजय ओझा, लालचंद शर्मा, भंवरलाल ढाका, महावीर प्रसाद पुजारी, विजय कुमार पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, रविशंकर पुजारी, रामसुख गोदारा, अमराराम सिहाग , पार्षद मधु बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा, कन्हैयालाल शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों ने माल्यार्पण व शॉल, साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here