तहसील के गांव बैरासर व ढढ़़ेरू में प्रशासन ने चार नाबालिग लड़कियों की शादी को रूकवाकर परिवार के मुखिया को नोटिस देकर शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली बैरासर निवासी रेवन्तराम अपनी तीन लड़कियों की शादी कर रहा है, जिस पर प्रशासन द्वारा मौके पर पंहूचकर की गई छानबीन में पता चला कि जिन तीन लड़कियो की रेवन्तराम शादी कर रहा है, उनमें से दो लड़किया नाबालिग है।
जिस पर गांव के सरपंच व पटवारी तथा अन्य ग्रामवासियों द्वारा समझाइस करने पर रेवन्तराम ने प्रशासन को नाबालिग लड़कियों की शादी नहीं करने का लिखित में आश्वासन दिया है। इसी प्रकार तहसील के ग्राम ढढेरू निवासी राजेन्द्र प्रसाद खेरिया द्वारा अपनी दो नाबालिग लड़कियो की आगामी 2 मई को शादी करने की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने राजेन्द्र प्रसाद को नोटिस देकर शादी नही करने के लिए पाबंद किया है।