प्रशासन ने रूकवाया आखातीज पर होने वाला बाल विवाह

अबूझ सावा आखा तीज पर हो रहे तहसील के गांव डूंगरास अगुणा में होने वाले बाल विवाह को प्रशासन ने सोमवार को रूकवा दिया है और परिजनों को विवाह नहीं करने के लिए पाबन्द किया है तथा सालासर थाना प्रभारी ने बाल विवाह करवाने वालों के खिलाफ उपखण्ड कार्यालय में इस्तगासा प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज करवाया है। उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि तहसील के गांव मालकसर निवासी समुन्द्रसिंह राजपूत के पुत्र गणेशसिंह व विशालसिंह की बारात आखातीज मंगलवार को डूंगरास अगुणा निवासी हंसराजसिंह राजपूत की पुत्रियों रेणु कंवर व पूजा कंवर को ब्याहने आने वाली थी।

सूचना मिलने पर तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य, सालासर थाना प्रभारी महावीर स्वामी तथा साण्डवा थाना प्रभारी करणाराम लीलर ने मौके पर पंहूचकर वर-वधु के परिजनों को नाबालिग विवाह नहीं करने के लिए समझाईश की तथा विवाह नहीं करने के लिए पाबन्द किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि पाबन्द करने के बाद भी विवाह करने पर सम्बन्धित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। सालासर थाना प्रभारी महावीर स्वामी ने बताया कि सम्बन्धित पक्षकारों के खिलाफ उपखण्ड न्यायालय में इस्तगासा पेशकर मुकदमा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here