भारत सरकार द्वारा सोने के कारोबार पर कस्टम ड्युटी व एक्साईज ड्युटी लगाने के विरोध में कस्बे के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन के तहत गांधी चौक में वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी का पुत्तला फुंका गया। रेलवे स्टेशन से वित्तमंत्री के पुत्तले की शव यात्रा निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई गॉंधी चौक पंहुची, जहां नारे बाजी के साथ वित्तमंत्री का पूतला फुंका गया। संयोजक शिवकुमार मौसूण ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में लाडनूं, पडि़हारा, छापर, चाड़वास, बीदासर, साण्डवा, कानूता व सालासर सहित सुजानगढ़ तहसील के सैंकडो स्वर्णकारो ने हिस्सा लिया।
मौसूण ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे मान नही लेती, तब तक हमारा यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज करने के लिए जेल भरो आंदोलन व रास्ता रोको आंदोलन आदि कदम उठाने का निर्णय भी करना पड़ सकता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीमनोहर कठातला ने स्वर्णकार बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ यह मुहिम हमें शांति एवं धैर्य के साथ जारी रखनी है। कठातला ने तहसील से आये समस्त स्वर्णकार व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मैढ़ स्वर्णकार सभा अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश डांवर, मंत्री मदनलाल कड़ेल, बजरंगलाल जोड़ा, विनय कड़ेल, नवीन कड़ेल, अनिल धुपड़, भागीरथ कड़ेल, पवन जोड़़ा, मदन भामा, दिनेश अग्रोया, रमेश जोड़ा, राजेश भामा, चंदनमल डांवर, सत्यनारायण कुल्थिया, पन्नालाल भामा, प्रकाश मायछ, अशोक कठातला, धनराज तोषावड़, महेन्द्र तोषावड़, सुरेश सोनी सहित समाज के सैंकड़ो स्वर्णकार बंधु उपस्थित थे।