कस्बे के वार्ड न. 24 में नाथोतालाब स्थित एक नाले में शुक्रवार दोपहर में दो सांड गिरकर फंस गये जिन्हें नगरपालिका द्वारा जेसीबी से नाला तोड़कर मोहल्लेवासियों की मदद से निकाला गया। मोहल्लेवासियों की सूचना पर नगरपालिका के आरआई सांवरमल जांगिड़ मौके पर पहुंचे।इस हादसे में एक सांड का पैर टूट गया। सांडो को बाहर निकालने में रतनलाल प्रजापत, भैराराम प्रजापत, ईस्माईल घोषी सहित अनेक व्यक्तियों ने सहयोग किया।
dear armaan i like ur work