स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयुर्वेद प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री वैद्य भंवरलाल शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई। गुरूवार देर शाम हुई बैठक में पार्षद पवन चितलांगिया ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तारानगर विधायक राजेन्द्र राठौड़ के जन्म दिवस पर 21 अप्रेल शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।
लॉयन्स चेरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित शिविर में 101 युनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी ने कहा कि रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ता एवं राठौड़ समर्थक उत्साह के साथ भाग लेकर उनका जन्मदिवस मनायेंगे। वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद गणेश मण्डावरिया, भाजयुमो अध्यक्ष हेमराज माली, नन्दलाल घासोलिया, राजकुमार तंवर ने रक्तदान को महादान बताते हुए कार्यकर्ताओं से रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील की गई।
बैठक में मदनलाल सैन, अमरचन्द भाटी, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, खुशीराम चान्दरा, रूपाराम गुलेरिया, सुभाष ढ़ाका, सीताराम सामरिया, पार्षद वीरेन्द्र प्रजापत, महेश जोशी, सुनील सियोता, शाकिर खान बेसवा, गंगाधर लाखन, कालू तेजस्वी, शैलेन्द्र लाटा, विश्वदीपक शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।