वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के 57 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक में 37 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बुद्धिप्रकाश सोनी, यशोदा माटोलिया, प्रहलाद जाखड़, वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद भीखमचन्द बोचीवाल, गंगाधर लाखन, कालू तेजस्वी, युसुफ गौरी, पार्षद पवन चितलांगिया, पार्षद गणेश मण्डावरिया, विष्णुदत त्रिवेदी, श्रवण तोषनीवाल, खुशीराम चान्दरा, महेन्द्र डूकिया, अमरचन्द भाटी, जगदीश सेवदा, मदनलाल सैन, शैलेन्द्र लाटा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।
sujangarh very like me lkin gogresh ne sujangarh ka kam shi ni bus stand ka bouth halthbouth khrab h