कमीशन का ध्यान है काम का नहीं- मा. भंवरलाल मेघवाल

स्थानीय पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ चॉक पाईप लाईनों व लीकेज को निकालने के निर्देश दिये। पूर्व शिक्षा मंत्री ने शोभासर-कोलासर पाईप लाईन को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपकी लापरवाही के कारण 14 लाख की पाईप लाईन फेल हो गई। मेघवाल ने कहा कि जब आपको कमीशन मिल रहा है तो आप क्यों काम की निगरानी करोगे। उन्होने कहा कि ठेकेदार कम काम का ज्यादा भुगतान उठा रहे हैं।

बैठक में काम के प्रति लापरवाही बरतने पर बीदासर में कार्यरत रामेश्वर ढ़ोली को लालगढ़ व शंकरसिंह को जोगलसर लगाने व स्टोर कीपर की जांच करने के निर्देश विधायक ने अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक को दिये। मेघवाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को झूलते तार व जगह-जगह पड़े टूटे हुए पोलों को उठाकर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये। मेघवाल ने छुट्टी के दिन चिकित्सालय समय के बाद पट्टी करने के लिए नर्सिंग कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को पीएमओ को निर्देश देने के लिए कहा। मेघवाल ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, उन्हे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई जा रही जनसमस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करना होगा।

बैठक में जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी, बीदासर तहसीलदार एस.आर. वर्मा, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एस. एन. चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियान्ता जे. आर. नायक, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, संजय ओझा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, महबूब व्यापारी, बजरंग सैन, सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा, बशीर फौजी, धर्मेन्द्र कीलका सहित अनेक कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. officer and workers ko datne se kaya matlab hai ,sara commision to apke hi karyakarta log kha jate hain.Govt.hospital main koi acha doctor nai hai sara commision to private hospital ko abad karne main khajate ho.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here