क्षेत्रीय विधायक व पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के अथक प्रयासो से सुजानगढ तहसील को बजट में नई सौगाते दिलवाने पर बीदासर व छापर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर सोमवार को स्वागत करने का सिलसिला निरन्तर जारी रहा। बीदासर को तहसील बनाने, आपणी योजना में इसी वर्ष में 325 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति दिलवाने, छापर में वन्य जीवो के लिए रेसक्यू सेंटर खुलवाने तथा सुजानगढ में जिला परिवहन कार्यालय व उपपंजीयन कार्यालय खुलवाने पर बीदासर के मास्टर उम्मेदअली बाबूलाल , हबूब मूला, मौलवी हबीब मूला, अब्दूल गनी, मनोहर, जमील काजी, मुज्जफर अली, कासम छींपा, चाड़वास के जस्सुराम, सोहनराम ज्याणी, आबसर के ओमप्रकाश कीलका, पंचायत समिति सदस्य भानीराम मेघवाल, धर्मेन्द्र कीलका, इकबाल खां, मुरादखां, मांगीलाल पुनियां, श्रीराम बिरड़ा, तुलछाराम भामूं, ओमप्रकाश गोदारा, छापर के विनोद बैद, श्यामसुन्दर शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल का माल्यार्पण कर भव्य अभिनन्दन किया।