माली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

 स्थानीय माली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ति पर आज रविवार को सूर्य भगवान मन्दिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। सूर्य भगवान मन्दिर (माली समाज) के अध्यक्ष विक्रमसिंह चोबदार ने बताया कि रावतमल कम्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिभासम्मान समारोह के मुख्यवक्ता राजस्थान डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस सत्यनारायण सैनी होंगे।

डा. पृथ्वीराज सांखला के मुख्य आतिथ्य में आयोज्य कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मांगीलाल पंवार, राधेश्याम महार राजलदेसर, रामगोपाल शास्त्री फतेहपुर आदि सम्मानित अतिथि होंगे। चोबदार ने बताया कि समारोह में सैनी (माली) दर्पण (परिचयात्मक गंरथ) का विमोचन प्रसिद्ध साहित्यकार बैजनाथ पंवार द्वारा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here