वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने राजकार्य में बाधा पंहूचाने के आरोप में दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 6 अप्रेल को 32 केवी जीएसएस के कर्मचारी जेठाराम प्रजापत द्वारा दर्ज करवाये गये मामले में तत्वरित कार्यवाही करते हुए किशनाराम पुत्र दुजारा जाट व सुरजाराम पुत्र जैताराम जाट निवासीगण कातरबड़ी को गिरफ्तार किया है।