महिला मण्डल की बैठक सम्पन्न

कस्बे के नथमल जानकीलाल खेतान कम्पूयूटर सेन्टर पर रविवार को श्रीअग्रवाल महिला मण्डल की बैठक एडवोकेट बसंती खेतान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार व मण्डल की आगामी कार्यवाही को गतिशीलता देने हेतुचर्चा की गई। मण्डल की मंत्री सुनीता मित्तल ने बताया कि आगामी 1 मई से सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा। तथा गर्मी की छुट्टियों में बच्चो के लिए कम्पीटिशन एवं प्रतियोगिताएं आदि करने पर विचार किया गया। बैठक में संरक्षक निर्मला तोदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सपना बगडिय़ा, उपमंत्री बबिता मंगलूनिया, कोषाध्यक्ष सलोचना अग्रवाल, खेलमंत्री निलिमा मंगलूनिया, उर्मिला मोदी, प्रियंका फतेहपुरिया, सावित्री खेतान, सुनीता तोदी, किरण फतेहपुरिया, राजूदेवी मोदी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here